येशु परमेश्वर का पुत्र

येशु परमेश्वर का पुत्र

यीशु को परमेश्वर का पुत्र क्यों कहते है?

यीशु ने स्वयं कहा कि वह परमेश्वर का पुत्र है :फिर उन सब ने कहा ,क्या फिर आप परमेश्वर के पुत्र है?तो उसने कहा ,आपने सही कहा कि में हूँ |”यीशु ने परमेश्वर को अपना पिता भी कहा है | तभी यह आकाशवाणी हुई: “यह मेरा प्रिय पुत्र है। जिससे मैं अति प्रसन्न हूँ।”(मत्ती३:१७ )परमेश्वर पिता और यीशु पुत्र के करीब संबंध को बताता है लुका १:३२

बाइबल इतिहास में पुत्र का मतलब सम्बन्ध है |दूसरे बाइबल के भागो में यीशु को परमेश्वर का वचन भी कहा गया है |हिब्रू शब्द पुत्र का मतलब है अनुयायी |

जबाप यीशु के अनुयायी बनेगे ,तब आप पवित्र आत्मा को पाएंगे और उसके संतान बनेगे जैसा कि रोमियो में लिखा है (रोमियों ८:१४) जो परमेश्वर की आत्मा के अनुसार चलते हैं, वे परमेश्वर की संतान हैं|

[wpspw_post design=”design-12″ grid=”3″ category=”54″ show_author=”false” show_date=”false” show_category_name=”false” show_tags=”false” show_comments=”false” show_read_more=”false”]

Comments are closed.